श्रीराम के चित्र पर पूजा-अचर्ना कर शुभारंभ हुआ वैक्सीनेशन

श्रीराम के चित्र पर पूजा-अचर्ना कर शुभारंभ हुआ वैक्सीनेशन 

सांसद  डॉ.यादव ने लिया केन्द्रों का जायजा

पाटनी ने पूजा अचर्ना कर किया शुभारंभ




अशोकनगर,25 अगस्त। वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच है। इसके माध्यम से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं। कोरोना वायरस के दोनों डोज लगवाना अति आवश्यक है। यह बात क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव ने बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। 

इसी प्रकार शहर के रामलीला मंच पर भाजपा नेता पूर्व पार्षद अशोक पाटनी ने भगवान श्रीराम के चित्र पर पूजा-अचर्ना कर वैक्सीनेशन का शुभारंभ कराया। जहां पाटनी ने अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन कराने का आह्वान किया। बताया गया कि रामलीला मंच पर किए जा रहे वैक्सीनेशन के तहत शाम तक करीब 250 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

वहीं सांसद डॉ.केपी यादव ने शहर के वैक्सीनेशन सेंटर शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पहुंचकर टीकाकरण के शुभारंभ अवसर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक लड्डूराम कोरी, जनप्रतिनिधि, तहसीलदार रोहित रघुवंशी,सिविल सर्जन डॉ. जे.आर. त्रिवेदिया सहित संबंधित अधिकारी साथ थे।

सांसद डॉ. यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए हर संभव

प्रयास किए गए। साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के माध्यम से लोगों का जीवन सुरक्षित कराया जा रहा है। जिले में सभी के सहयोग से जन जागरूकता लाकर वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का कार्य नियमित रूप से जारी है।

लोगों को को-वैक्सीन एवं कोविशील्ड के दोनो डोज लगाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में लोग वैक्सीनेशन कराएं और अपने जीवन को कोरोना से सुरक्षित रखने में सहायक बने।