अशोकनगर: डेंगू से हुई मौतों से आक्रोशित लोगों ने किया नपा का घेराव

 अशोकनगर: डेंगू से हुई मौतों से आक्रोशित लोगों ने किया नपा का घेराव


अशोकनगर,18 अक्टूबर(हि.स.)। शहर में बरपे डेंगू के कहर से दो युवाओं की मौत हो जाने के बाद लोगों द्वारा सोमवार को यहां नगरपालिका के बाहर प्रदर्शन करते हुए शहर में पुख्ता साफ-सफाई की मांग की गई। 

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि शहर में नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई के पुख्ता प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं। जिससे मच्छर जनक बीमारियां डेंगू और मलेरिया फैल रहा है। डेंगू से यहां दो युवाओं की मौत हो चुकी है। 

गौरतलब हो कि रविवार को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा भी 70 डेंगू संक्रमित तथा एक निजी अस्पताल में 30 डेंगू संक्रमित मरीजों के होने की पुष्टि की जा चुकी है। और जिला अस्पताल तथा निजी अस्पताल भी मरीजों से हाउस फुल चल रहे हैं। 

प्रदर्शनकारियों के द्वारा शहर में साफ-सफाई न होने को लेकर सीएमओ को जवाबदार बताया है। उनका कहना था कि शहर में खाली पड़े प्लाटों पर गंदगी पसरी हुई है, नाले-नालियों की ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं होती है। इस दिशा में नगरपालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे बीमारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। 

प्रदर्शन करने वालों में शहर के अधिकांश युवा और महिलायें शामिल थीं, जिसमें सामाजिक संगठन के युवा-युवती भी शामिल हुए, जिनके द्वारा नगरपालिका के विरुद्ध नारेबाजी की जाती रही।

हिन्दुस्थान समाचार